द फॉलोअप डेस्कः
मैट्रिक प्रश्न पत्र लीक मामले के तार जमशेदपुर से भी जुड़ने के संकेत मिले हैं। इसे लेकर केंद्रधीक्षक चंद्रदीप पांडेय के बयान पर सीतारामडेरा थाने में एक मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी भोला प्रसाद इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। दरअसल, जमशेदपुर के बाराद्वारी स्थित पीपुल्स एकेडमी स्कूल में 20 फरवरी को विज्ञान विषय की परीक्षा हुई थी। परीक्षा सुबह 9.45 बजे शुरू हुई। लेकिन, करीब 11.50 बजे कमरा नंबर 7 में राजकीय उच्च विद्यालय बिरसानगर के छात्र को नकल के पर्चें के साथ वीक्षक संदीप पात्र व नेहा अंजुम ने पकड़ा। इसकी जानकारी केंद्राधीक्षक चंद्रदीप पांडेय व स्टैटिक मजिस्ट्रेट हरि सोरेन को दी गयी। छात्र कागज के पर्चें पर हस्तलिखित प्रश्न क्रमांक 31 से 52 तक के प्रश्नों के उत्तर सहित लिखे पाये गये, इतना ही नही, पर्चें पर लिखित प्रश्न संख्या का क्रमांक और परीक्षा में पूछे गये प्रश्न सह उत्तर पुस्तिका के क्रमांक से हू-ब-हू मेल खा रहे थे। यह इस बात का संकेत देता है कि परीक्षार्थी को किसी ना किसी माध्यम से पहले से ही प्रश्न पत्र मिल गये थे। केंद्राधीक्षक चंद्रदीप पांडेय द्वारा पूछताछ के क्रम में उसने बताया कि उसे उक्त पर्चा बाथरूम में गिरा हुआ मिला था।