द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मुजफ्फरपुर के SKMCH मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर 3 के पास कचरे के धेर में नवजात का शव मिला है। शव को कुत्ते नोच-नोचकर खा रहे थे। इस दिल दहला देने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ने लगा। पुलिस ने शव को बरामद पर जांच शुरू कर दी है।
घंटों तक चलता रहा मंजर, किसी ने नहीं रोका
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुत्ते घंटों तक शव को नोचते रहे, लेकिन अस्पताल प्रशासन या SKMCH ओपी की ओर से उन्हें भगाने की कोई कोशिश नहीं की गयी। जब लोगों ने देखा तब तक शव का सिर और पैर पूरी तरह कुत्तों ने खा लिया था, सिर्फ शरीर और हाथ बचे थे।
वहीं स्थानीय दुकानदार सोनू कुमार ने कहा कि उन्होंने दोपहर में शव को देखा। कुत्ते उसे नोच रहे थे, लेकिन किसी ने प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं दी। वहीं अस्पताल प्रशासन ने कहा कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं थी। जब तक सूचना मिली, तब तक शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो चुका था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मेडिकल ओपी थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि शाम करीब 4 बजे किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि किसी प्रसूता के परिजनों ने मृत शिशु को दफनाने के बजाय कूड़े में फेंक दिया होगा। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि शव को वहां किसने और क्यों फेंका।