पटना
पटना में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां नालंदा जिले की एक मुखिया के पति को 18 वर्षीय छात्रा के साथ हाजीपुर के एक होटल में पकड़ा गया। छात्रा 6 अप्रैल से लापता थी, और उसके परिजनों ने बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुखिया पति प्रवीण कुमार उर्फ बिंदु कुमार को होटल से गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है कि छात्रा पढ़ाई के लिए लाइब्रेरी जा रही थी, तभी आरोपी ने उसे जबरन अपने साथ ले गया। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी हाजीपुर के रामाशीष चौक स्थित एक होटल में ठहरा हुआ है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने दोनों को होटल के कमरे से बरामद किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी छात्रा को हाजीपुर से कहीं और ले जाने की योजना बना रहा था, लेकिन समय रहते उसे पकड़ लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को पटना लाया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार, आरोपी मुखिया पति लालू प्रसाद यादव के परिवार का करीबी बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस ने होटल संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की है, क्योंकि उसने बिना आईडी कार्ड के कमरे में ठहरने की अनुमति दी थी।
यह घटना न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता का विषय है।