logo

RJD कार्यालय में महागठबंधन की बैठक संपन्न, इन महत्वपूर्ण विषयों पर हुई चर्चा

र्हवोगूपोक.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
आज पटना स्थित आरजेडी कार्यालय में महागठबंधन की बैठक हुई। बैठक के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि देश भर में विपक्षी एकता की कवायद हो रही है। लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए मिलकर रणनीति बनाने की कोशिश की जा रही है। हमारे सभी घटक दल लोकतंत्र संविधान और देश को प्रगति के पथ पर ले जाने को अग्रसर है। वहीं, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि बिहार के महगठबंधन दलों की यह महत्वपूर्ण बैठक हुई है। जनहित के मुद्दों से लेकर तमाम मसलों पर हमलोग चर्चा हुई। विपक्षी एकता को और मजबूत करने के लिए हमलोग रणनीति बना रहे हैं।  वैसे तो बिहार में हमलोग एकजुट है लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर भी विपक्षी एकता का प्रयास किया जा रहा है। महंगाई बेरोजगारी और तमाम मुद्दों को लेकर हमलोग बातचीत की गई। हर स्तर पर चर्चा करने आए हैं। सभी घटक दलों के नेता इस बैठक में शामिल हुए है। महागठबंधन एकजुट है" 


12 जून की बैठक को लेकर तैयारी शुरू 
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 12 जून को पटना में प्रस्तावित विपक्षी दलों की बैठक से पहले सोमवार को आरजेडी ने महागठबंधन के तमाम विपक्षी दलों की बैठक हुआ। आनन-फानन में हुई इस बैठक के चलते पटना के राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है। बता दें कि इस बैठक की अध्यक्षता आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह करेंगे। हालांकि पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह बैठक 12 जून को पटना में प्रस्तावित विपक्षी एकता की बैठक की तैयारियों को लेकर है। आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी से जब पूछा गया कि क्या राहुल गांधी विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने पटना आएंगे। इसपर उन्होंने कहा कि सारे लोग, गैर बीजेपी तमाम विपक्षी पार्टियां, उनके नेता और प्रतिनिधि सारे लोग आएंगे। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक क्षण होगा। 12 जून को विपक्षी एकता की बैठक के बाद केंद्र की बीजेपी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी। गैर बीजेपी विपक्षी दलों की एकजुटता की मिसाल का बिहार गवाह बनेगा। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N