द फॉलोअप डेस्क
JSSC-CGL परीक्षा को सफल बनाने के लिए जहां शनिवार को पूरे राज्य में साढ़े 5 घंटों के लिए इंटरनेट सेवा बंद रही, वहीं लातेहार और चाईबासा में गलत प्रश्न पत्र मिलने से परीक्षार्थियों को परेशानी हुई। परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को पहली पाली में दूसरी पाली का प्रश्न बांट दिया गया। यह गड़बड़ तब हुई, जब परीक्षार्थी ओएमआर शीट में पेपर भर चुके थे।
गलत प्रश्न पत्र मिलने से नाराज परीक्षार्थियों ने राजकीय पॉलिटेक्निक परीक्षा केंद्र के बाहर जमकर हंगामा किया। परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि गलत प्रश्न पत्र बंटने के कारणपरीक्षार्थियों को 10 से 15 मिनट तक मुश्किल हुई। मामले की जानकारी वीक्षक और केंद्राधीक्षक को दी गई। उन्होंने विद्यार्थीयों को किसी तरह की परेशानी न होने का आश्वासन दिया है।