द फॉलोअप डेस्क
प्रयागराज में लगे महाकुंभ में आतंकी हमले की धमकी का मामला चौंकाने वाले मोड़ पर पहुंच गया है। धमकी देने वाला व्यक्ति कोई पेशेवर अपराधी नहीं, बल्कि एक नाबालिग छात्र निकला। पुलिस ने उसे बिहार के पूर्णिया जिले से गिरफ्तार कर लिया है।
दोस्त को फंसाने की साजिश
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने अपने दोस्त को फंसाने के लिए एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया। इसी अकाउंट से उसने धमकी भरा पोस्ट किया, जिसमें महाकुंभ के दौरान आतंकी हमला कर एक हजार लोगों की जान लेने की धमकी दी गई थी।
31 दिसंबर को इस धमकी की सूचना मिलते ही मेला कोतवाली थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर क्राइम ब्रांच की मदद से जांच शुरू की। 3 अलग-अलग टीमों ने मिलकर आईपी एड्रेस ट्रेस किया, जिससे धमकी भरे पोस्ट की लोकेशन बिहार के पूर्णिया जिले में पायी गई।पुलिस ने छात्र को हिरासत में लिया
इसके बाद पुलिस ने बिहार पुलिस के सहयोग से भवानीपुर शहीदगंज इलाके में सटीक लोकेशन पर छापा मारा और छात्र को हिरासत में लिया। उसे प्रयागराज लाया जा रहा है, जहां उससे आगे की पूछताछ की जाएगी।
छात्र के नाबालिग होने की पुष्टि हुई है। उसने यह हरकत अपने दोस्त को परेशान करने के मकसद से की थी। हालांकि, इस मामले ने महाकुंभ जैसे बड़े आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था की अहमियत को उजागर किया है। पुलिस अब इस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी गई है।