logo

पुलिस और अपराधियों के बीच सुबह-सुबह मुठभेड़, एक इनामी बदमाश ढेर; STF का जवान भी घायल 

ENCOUNTER_IN_BIHAR.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
बिहार के गोपालगंज जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई है। यह घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुद गांव में हुई है। यहां पुलिस ने कुख्यात अपराधी मनीष यादव को मार गिराया। मनीष यादव पर 50 हजार रुपये का इनाम था और पुलिस को कई मामलों में उसकी तलाश थी।

मिली जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में एसटीएफ का एक जवान भी घायल हो गया है। उसे तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक जवान अब खतरे से बाहर है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई थी।

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Gopalganj Encounter