logo

दिल्ली चुनाव परिणाम : केजरीवाल और सिसोदिया को मिली बढ़त, आतिशी अब भी चल रहीं पीछे

tyhrt.jpg

द फॉलोअप डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव का नतीजा आज यानी 8 फरवरी को आने वाला है। इसे लेकर राजधानी में सुबह 8:00 बजे से ही वोटों की गिनती की जा रही है। हालांकि, अब तक जो रुझान निकलकर आए हैं, उसमें आम आदमी पार्टी के कई नेता पीछे दिख रहे हैं। इसके साथ ही दिल्ली में बीजेपी को बहुमत दिखती नजर आ रही है।नई दिल्ली और जंगपुरा सीट पर आप को बढ़त
लेकिन अभी चुनाव के असल नतीजे आने बाकि हैं। कहा जा रहा है कि दिल्ली में मतगणना को लेकर तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। जानकारी हो कि सुबह से चल रहे रूझान में आप पार्टी के लगभग सभी दिग्गज नेता, जिनमें अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी शामिल हैं, पीछे चल रहे थे। मगर अब राउंड 2 के रुझानों में केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को बढ़त मिली है। कालकाजी से आतिशी पीछे
बता दें कि अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से जबकि मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से आगे चल रहे हैं। इस दौरान सिसोदिया 1800 वोटों से और केजरीवाल महज 257 वोट से आगे चल रहे हैं। बहरहाल, अब भी आतिशी कालकाजी सीट पर 1149 वोटों से पीछे चल रही हैं। जबकि ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज भी पीछे चल रहे हैं।

Tags - Delhi News Delhi Hindi News Delhi Assembly Elections Vote Counting Election News National News Latest News Breaking News