बक्सर
बक्सर जिले में रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। डुमरांव-बिक्रमगंज मुख्य मार्ग पर कोरन सराय थाना के पास स्थित एक ढाबे के सामने बालू से लदे दो ट्रकों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक ट्रक पहले से सड़क किनारे खड़ा था, तभी सामने से तेज़ रफ्तार में आ रहे दूसरे बालू लदे ट्रक ने उसमें सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चल रहे ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया।
मृत चालक की पहचान सिमरी थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी 58 वर्षीय चवल यादव के रूप में हुई है। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कोरन सराय थाना की टीम ने मौके पर पहुंच कर गैस कटर की मदद से ट्रक का केबिन काटा और शव को बाहर निकाला।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के कारण उस रूट पर कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा। इस घटना ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और ओवरलोड वाहनों की तेज रफ्तार को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।