logo

कोलकाता की आर्केस्ट्रा डांसर की सीवान में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से खलबली

dancer006.jpg

सीवान 

बिहार के सीवान जिले में एक आर्केस्ट्रा डांसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कंप मच गया है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदम मोड़ इलाके में बुधवार रात एक महिला का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। मृतका की पहचान कोलकाता निवासी डोली ठाकुर के रूप में हुई है, जो यहां आकर आर्केस्ट्रा में नृत्य किया करती थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।


पुलिस का कहना है कि पहली नजर में यह आत्महत्या का मामला लगता है, लेकिन एक बड़ा सवाल उठ रहा है कि वह छत तक कैसे पहुंची। डोली की सहेली के अनुसार, दोनों बुधवार रात को एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वापस आकर साथ में खाना खा रही थीं और फिर सो गईं। सुबह एक युवक का फोन आया, जिसने उसे बताया कि छत पर जाकर देखो, तुम्हारी सहेली ने क्या किया। जब वह छत पर गई, तो डोली को फांसी से लटका हुआ पाया, जिससे वह घबराकर अन्य साथियों को इस घटना की जानकारी दी।


मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष अशोक कुमार दास ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और कहा कि यह पहले दृष्टिकोण से आत्महत्या जैसा प्रतीत होता है, लेकिन अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी है। पुलिस मामले की जांच हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं से कर रही है और मृतका के परिजनों के आने के बाद और जानकारी मिल सकती है।

Tags - Bihar Bihar News Bihar।atest News Bihar News Update Bihar News in Hindi