logo

मरीज के परिजन बन अस्पताल घुसे अपराधी, हॉस्पिटल संचालिका को गोलियों से भूना; मौत 

ASIAN1.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
पटना के अगमकुआं के धनुकी मोड़ स्थित एशिया हॉस्पिटल की संचालिका सुरभि राज की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात शनिवार दोपहर हुई, जब 33 वर्षीय सुरभि राज अपने चेंबर में बैठी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 5-6 की संख्या में आए अपराधी मरीज के परिजन बनकर अस्पताल में दाखिल हुए। फिर अचानक पिस्टल निकालकर सुरभि राज पर ताबड़तोड़ 6 गोलियां दाग दी। गोलीबारी के बाद हमलावर बाइक से फरार हो गए। 

अस्पताल स्टाफ जब उनके चेंबर में पहुंचा तो सुरभि राज खून से लथपथ बेहोश पड़ी थी। उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत के कारण एम्स रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही अगमकुआं थाना पुलिस और पटना सिटी एसडीपीओ अतुलेश झा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से 6 खोखे बरामद किए हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। 

पटना सिटी एसडीपीओ अतुलेश झा ने कहा कि शाम करीब साढे 3 बजे पुलिस को सूचना मिली कि अस्पताल की संचालिका को गोली मार दी गयी है। जब टीम पहुंची तो पता चला कि उन्हें गंभीर हालत में एम्स रेफर किया गया था, जहां उनकी मौत हो गयी। घटना की जांच हर एंगल से की जा रही है। फिलहाल अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। हत्या की वजह का अभी खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस मामले को गहराई से खंगाल रही है। 

Tags - Bihar News Bihar Hindi News Bihar Latest News Asia Hospital Director Surabhi Raj gunned down