logo

डॉग बाइट की घटनाओं पर प्रशासन सजग, डीसी ने सभी अस्पतालों में एंटी रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध होने पर दिया जोर

DOG0024.jpg

रांची 
रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने डॉग बाइट से होने वाले संक्रमण और रेबीज के खतरे को लेकर सिविल सर्जन को निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सभी अस्पतालों में एंटी रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध होना चाहिए, ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को तुरंत इलाज मिल सके।
एंटी रेबीज इंजेक्शन कहां मिलेगा?
 -सदर अस्पताल, रांची
-रिम्स, रांची
-प्रखंड अस्पताल
डॉग बाइट होने पर क्या करें?
 घाव को तुरंत साबुन और साफ पानी से धोएं।
 एंटीसेप्टिक क्रीम या अल्कोहल लगाएं।
 रेबीज का टीका जरूर लगवाएं, चाहे कुत्ता टीकाकृत हो या नहीं।
 अगर घाव में सूजन, लालिमा या दर्द हो, तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।

 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News