logo

Bihar Politics : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल से 12:30 बजे करेंगे मुलाकात, बीजेपी के सभी मंत्री देंगे इस्तीफा

nitish_kumar4.jpg

डेस्क:

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने राज्यपाल फागू सिंह चौहान (Fagu Singh Chauhan) से मिलने का वक्त मांगा है। दोपहर 12:30 बजे नीतीश राज्यपाल से मिलने जदयू के कुछ नेताओं के साथ राजभवन जाएंगे। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि भाजपा के 16 मंत्री विधानसभा मंत्री पद से इस्तीफा देगें। भाजपा कोटे के सभी मंत्री अपना इस्तीफा डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) को सौपेंगे। तारकिशोर प्रसाद के घर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री भी पहुंच गए हैं। इसी बीच कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा है कि नीतीश कुमार महागठबंधन के मुख्यमंत्री होंगे। सबकुछ तय हो गया है।

अमित शाह ने किया नीतीश कुमार को फोन
बिहार में राजनीति में उठापटक का दौर चल रहा है। ऐसे में बिहार की राजनीति कौन सा करवट लेगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से फोन पर बात की है। कहा जा रहा है कि दोनों के बीच में 6-7 मिनट तक बात हुई है। इसके साथ ही राज्य में बैठकों और बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है।