logo

BPSC 70वीं मेंस परीक्षा की तारीखें जारी, ऑनलाइन आवेदन 21 फरवरी से

bpsc8.jpg

द फॉलोअप डेस्क

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 70वीं लिखित परीक्षा यानी मेंस की तारीखों का एलान कर दिया है। यह परीक्षा 25 अप्रैल से शुरू होगी और 30 अप्रैल तक चलेगी। आयोग ने 21 फरवरी से 70वीं मेंस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करने की जानकारी दी है, जो 17 मार्च तक जारी रहेंगे।
बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 70वीं प्रारंभिक परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। इस परीक्षा के आयोजन की तिथि 25 अप्रैल तय की गई है, जबकि यह परीक्षा 30 अप्रैल तक चलेगी।
परीक्षा का समय और तारीखें:
•    25 अप्रैल को दो पाली में परीक्षा होगी। पहली पाली साढ़े नौ बजे से साढ़े 12 बजे तक और दूसरी पाली दो बजे से शाम पांच बजे तक।
•    26, 28 और 30 अप्रैल को एक-एक पाली में परीक्षा आयोजित की जाएगी। इन तीनों दिनों की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी।
•    29 अप्रैल को दो पाली में परीक्षा ली जाएगी। पहली पाली 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली 2 बजे से 5 बजे तक।
विषयवार परीक्षा विवरण:
•    25 अप्रैल: पहली पाली में सामान्य हिन्दी और दूसरी पाली में निबंध।
•    26 अप्रैल: सामान्य अध्ययन प्रथम पत्र।
•    28 अप्रैल: सामान्य अध्ययन द्वितीय पत्र।
•    29 अप्रैल: पहली पाली में एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा से संबंधित एक ऐच्छिक विषय और दूसरी पाली में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से संबंधित एक ऐच्छिक विषय।
•    30 अप्रैल: वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी से संबंधित एक ऐच्छिक विषय।
बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर प्रदर्शन: बीपीएससी द्वारा 70वीं पीटी परीक्षा के बाद मेंस परीक्षा की तारीखें घोषित की गई हैं, वहीं, पीटी परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। पटना में मंगलवार को भी छात्रों और शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन किया और बीपीएससी से मांग की कि 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर पुनः परीक्षा आयोजित की जाए। कई अभ्यर्थी गर्दनीबाग धरनास्थल पर भी नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
अभ्यर्थियों का कहना है कि बिहार लोक सेवा आयोग और नीतीश सरकार द्वारा लिए गए फैसले के खिलाफ वे अपनी आवाज उठाते रहेंगे।
आवेदन प्रक्रिया: आवेदन 21 फरवरी से शुरू होंगे और अभ्यर्थियों को 17 मार्च तक आवेदन करना होगा। इस जानकारी के साथ, बिहार लोक सेवा आयोग ने 70वीं मेंस परीक्षा के लिए पूरी तिथि और विषयवार शेड्यूल जारी कर दिया है, जो परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण है।
 

Tags - BIHARBIHARNEWSBIHARPOSTBPSCBPSCMAINSSTUDENT