द फॉलोअप डेस्क
बिहार के भोजपुर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई। घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हीनगंज पेट्रोल पंप के पास की है। बताया जा रहा है कि कार सवार कुछ लोग महाकुंभ से लौट रहे थे, तभी उनकी कार अनियंत्रित होकर एक ट्रक में जा घुसी। इस दर्दनाक हादसे में करीब 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और राहत कार्य जारी है। हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है।