logo

बिहार के स्कूलों को मिला नया टाइम टेबल, जानिए कितने से कितने बजे तक की है टाइमिंग 

jila_school.jpg

द फॉलोअप डेस्क

बिहार के शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी सरकारी स्कूलों के लिए नया मॉडल टाइम टेबल निर्धारित किया है। इस नए आदेश के तहत, 7 अप्रैल 2025 से 1 जून 2025 तक राज्य के सभी प्रारंभिक और माध्यमिक स्कूल सुबह साढ़े 6 बजे से लेकर दोपहर साढ़े 12 बजे तक संचालित किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इस बारे में आदेश जारी किया है।
नया टाइम टेबल
माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए नए टाइम टेबल के अनुसार, सभी प्रारंभिक और माध्यमिक स्कूल सुबह 6:30 बजे खुलेंगे। इसके बाद 6:30 से 7:00 बजे तक प्रार्थना होगी, और फिर 7:00 बजे से 7:40 बजे तक पहली कक्षा चलेगी। इसके बाद दूसरी घंटी 7:40 से 8:20 तक, तीसरी घंटी 8:20 से 9:00 बजे तक चलेगी। फिर 9:00 बजे से 9:40 तक मध्यान्तर (एमडीए) होगा।
इसके बाद 9:40 से 10:20 तक चौथी घंटी, 10:20 से 11:00 बजे तक पांचवीं घंटी, 11:00 से 11:40 तक छठी घंटी और आखिरी घंटी 11:40 से 12:20 तक चलेगी। 12:20 से 12:30 तक 10 मिनट का समय हेडमास्टर के स्तर पर शिक्षकों द्वारा पढ़ाए गए विषयों की समीक्षा, अगले दिन के लिए कार्य योजना और छात्रों को दिए गए गृह कार्य की समीक्षा एवं जांच के लिए रखा गया है। इसके बाद स्कूलों की छुट्टी होगी। इस बदलाव से स्कूलों के संचालन में समय की बचत होने के साथ ही विद्यार्थियों की शैक्षिक गुणवत्ता में भी सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।
 

Tags - school time tablebihar school new timingbihar primary school new time tabletime tablebihar school timing changebihar school timingwhat is the syllabus of sainik school exam4new time tableschool time changeclass 9th time table strategybihar schoo