द फॉलोअप डेस्क
बिहार में आज कांग्रेस के 2 और आरजेडी के 1 विधायक बीजेपी में शामिल हो गये हैं। कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में शामिल होने वाले दोनों विधायकों के नाम क्रमश: मुरारी प्रसाद गौतम और सिद्धार्थ सौरभ हैं। वहीं, आरजेडी विधायक संगीता कुमारी ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी की सदस्यता ले ली है। इससे बिहार की राजनीति में एक बार फिर से सियासी हलचल पैदा हो गयी है। मिली खबर के मुताबिक दोनों दलों के कुछ औऱ नेता पाला बदल सकते हैं।
महागठबंधन को बड़ा झटका
बता दें कि ये सब ऐसे समय में हुआ है जब आरजेडी नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव प्रदेश में जन विश्वास यात्रा पर निकले हुए हैं। कांग्रेस सासंद राहुल गांधी भी हाल ही में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत बिहार का दौरा कर चुके हैं। बहरहाल, बिहार में इन नेताओं के पाला बदलने से महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है। जानकारों के मुताबिक लोकसभा चुनाव में इसका सीधा लाभ बीजेपी को मिलेगा।
हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -