द फॉलोअप डेस्क
जमुई- यहां एक ऐसा भी स्कूल है जहां बच्चे क्लास रूम जाने से पहले अपनी सलामती के लिए भगवान की पूजा करते हैं। सुबह जब बच्चे स्कूल के लिए निकलते हैं, तब पहले मंदिर आते हैं, माथा टेकते हैं फिर स्कूल पहुंचते हैं। इसके बाद ही पठन-पाठन शुरू होता है। यह मामला जमुई के बरहट प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय, नूमर का है। जानकारी लेने पर पता चला कि इस स्कूल का भवन अति जर्जर हालत में है। भवन की दीवारों में कई दरारें हैं। बच्चों ने बताया कि स्कूल आने में उनको भय सताता रहता है। भवन का कौन सा हिस्सा कब टूटकर गिर जाये, कहा नहीं जा सकता है। इस कारण वे स्कूल आने से पहले भगवान के सामने माथा टेककर अपनी सलामती के लिए दुआ कर लेते हैं।
पहले भी हो चुका है हादसा
एक छात्र ने बताया कि स्कूल में पहले भी घटना हो चुकी है। छत का एक टुकड़ा एक शिक्षिका पर तब टूटकर गया था, जब वो बच्चों को पढा रहीं थीं। इस घटना में शिक्षिका घायल हो गयी थी। इस दिन के बाद से बच्चे स्कूल आने से पहले मंदिर में पूजा कर लेते हैं। इस बाबत विद्यालय प्रभारी अर्चना कुमारी ने जानकारी दी कि भवन की हालत बहुत ही खराब है। भवन काफी पुराना हो चुका है। विभाग के आला अधिकारियों को कई बार इसकी जानकारी दी गयी। लेकिन हर बार सिर्फ वादे और आश्वासन ही मिलते हैं। भवन की हालत सालों से जस की तस है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N