द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मधेपुर में ADM पर एक गंभीर आरोप बैडमिंटन के खिलाड़ियों के साथ मारपीट का लगा है। खिलाड़ियों ने आरोप लगते हुए कहा है कि उसने बैडमिंटन खेलने से मन किया तो अधिकारी ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है। इसके साथ उन्होंने खिलाड़ी का रैकेट भी तोड़ दिया है। किसी तरह से खिलाड़ी ने भागकर अपनी जान बचाई है। इस घटना में उसका सिर फट गया है। इस घटना के बाद सदर अस्पताल में खिलाड़ी का इलाज चल रहा है।
क्या है पूरी घटना
ये पूरी घटना मधेपुर जिले के बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम का बताया जा रहा है। पीड़ित बैडमिंटन खिलाड़ी देवराज के अनुसार, शनिवार की शाम इंडोर स्टे़डियम में एडीएम ने उनपर बैंडमिंटन खेलने का दवाब बनाया। मजबूरन उन्हें बैडमिंटन खेलना पड़ा। इस दौरान उन्होंने एक गलत शॉट खेला, जिस कारण वे (ADM) आगबबूला हो गए और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। पीड़ित खिलाड़ी ने आगे कहा कि वह रोज की तरह बैडमिंटन खेलने के लिए शनिवार शाम बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम आया था। शाम के 4 बजे से 7 बजे तक वो रोज प्रैक्टिस करता है, इसके बाद वह चला जाता है। शाम 7 बजे के बाद जिले के अधिकारी खेलने के लिए आते हैं। खिलाड़ी ने आगे कहा कि “वह डिस्ट्रिक प्लेयर है। शनिवार की शाम भी मैं बैडमिंटन खेलने के बाद अपने समय से घर जा रहा था। इसी दौरान एडीएम ने रोक लिया और साथ में खेलने के लिए कहा। मैं तीन घंटे खेलने के कारण काफी थक चुका था। इसलिए, मैंने उनसे कहा कि मैं थक गया हूं, घर जा रहा हूं। इसके बावजूद एडीएम मुझे जबरन कोर्ट में ले गए।”