रांची
केंद्रीय सरना समिति और संगठनों के सदस्य ने की सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई बात
सीएम आवास में केंद्रीय सरना समिति और विभिन्न संगठनों से के प्रतिनिधियों ने हेमंत सोरेन से मुलाकात की। सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए सोरेन ने सभी का आभार, जोहार व्यक्त किया है। सीएम ने कहा कि लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।
बता दें कि इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आज ही पूर्व वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने मुलाकात की। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में सरकार गठन को लेकर अहम बातें हुई हैं। लेकिन मीडिया में इसकी जानकारी नहीं दी गयी है। कहा गया कि यह सीएम हेमंत सोरेन के साथ उनकी शिष्टाचार भेंट थी।