logo

पहली पोस्टिंग पर जा रहे IPS अधिकारी की सड़क दुर्घटना में मौत, रास्ते में फटा गाड़ी का टायर

qq.jpg

द फॉलोअप डेस्क
कर्नाटक से एक बुरी खबर सामने आ रही है। यहां सड़क दुर्घटना में एक IPS अधिकारी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृत IPS अधिकारी मध्य प्रदेश के सिंगरौली के रहने थे। उन्होंने कर्नाटक पुलिस अकादमी में अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी। इसके बाद वह अपनी पहली पोस्टिंग के लिए कार्यभार संभालने कर्नाटक के हासन जिला जा रहे थे। लेकिन पोस्टिंग के लिए जा रहे हर्षवर्धन की गाड़ी का रास्ते में ही टायर फट गया। इससे ड्राइवर का गाड़ी से नियंत्रण खो गया और गाड़ी सड़क किनारे बने घर से जाकर टकरा गई। हालांकि, हर्षवर्धन को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा पाए। बताया जा रहा है कि IPS हर्षवर्धन के पिता अखिलेश सिंह सिंगरौली देवसर में ही SDM के पद पर पदस्थापित हैं।MP के मुख्यमंत्री ने IPS अधिकारी की मौत पर दुख जताया
बता दें कि मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए IPS अधिकारी की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा है कि मध्यप्रदेश के जबलपुर निवासी कर्नाटक कैडर के 2023 बैच के IPS हर्ष बर्धन का "कर्नाटक पुलिस अकादमी" से प्रशिक्षण समाप्त कर हसन जिले में अपनी पहली पोस्टिंग के लिए लौटते समय सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन का समाचार अत्यंत ही दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। भारतीय पुलिस सेवा के एक युवा अफसर का इस तरह चले जाना निश्चित ही राष्ट्र के लिए क्षति है। शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को मोक्ष व शांति प्रदान करें।

 

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने भी जताया शोक
वहीं, IPS हर्षवर्धन की मौत पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया शोक जताया है और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसे लेकर सीएम ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर IPS हर्षवर्धन की तस्वीर साझा करते हुए एक पोस्ट लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा, “हसन-मैसूर राजमार्ग पर किट्टाने सीमा के पास एक भीषण दुर्घटना में परिवीक्षाधीन IPS अधिकारी हर्षबर्धन की मृत्यु के बारे में सुनकर दुख हुआ। यह बहुत दुखद है कि जब वह IPS अधिकारी के रूप में कार्यभार संभालने जा रहे थे तो ऐसी दुर्घटना हुई है। जब वर्षों की मेहनत रंग ला रही थी तो ऐसा नहीं होना चाहिए था। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि हर्षवर्धन की आत्मा को शांति मिले। मृतक के परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।” 

Tags - IPS officer MP News Karnataka Road Accident Harshvardhan singh Death Car tire burst SDM Big News National News