द फॉलोअप डेस्क
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना में एक व्यक्ति ने रविवार को स्कूटी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए एक पुलिस ने छापेमारी टीम का गठन किया। इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने 3 आरोपियों को चोरी की गई स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में से एक पर पहले से भी किसी मामले में केस दर्ज है। इस मामले की जानकारी पुलिस ने प्रेस वार्ता के जरिए दी।
ये है मामला
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र के मुखिया ऑफिस नया बस्ती निवासी स्व लक्ष्मी रजक के 37 वर्षीय बेटे संतोष कुमार रजक ने जुगसलाई थाना में एक स्कूटी चोरी होने के संबंध में लिखित आवेदन दिया था। इस शिकायत के आधार पर थाना में कांड सं०- 111/24 दिनांक- 01/12/24 धारा-303(2) BNS के तहत केस दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी
मामले की छानबीन के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बाटा चौक के पास 3 लड़के एक काले रंग की स्कूटी से संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। इस पर त्वरित कारवाई करते हुए जुगसलाई थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। इसके बाद छापेमारी के दौरान पुलिस ने बाटा चौक से संदिग्ध अवस्था में बिना नम्बर प्लेट के स्कूटी पर सवार 3 व्यक्तियों को पकड़ा और पूछताछ के लिए थाना ले आए। इसी बीच पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने संबंधित स्कूटी को चोरी करने की बात स्वीकारी। इनकी निशानदेही पर चोरी की अन्य 2 स्कूटी और 2 मोटरसाईकिल बरामद किया गया। वहीं, गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को आज न्यायिक हिरासत में भेजने हेतु न्यायालय में उपस्थापित किया गया।
पुलिस ने ये किया जब्त
1. काले रंग का होंडा एक्टिवा स्कूटी इंजन नं०- JF50E71294451 और चेचिस नं०-ME4JF502ME7294431 (बिना नंबर प्लेट)
2. नीले रंग का होंडा एक्टिवा 3G स्कूटी रजि० सं०- JH05BP6344, इंजन नं०- JF50E83246062 और चेचिस नं०- ME4J F505JG8248055
3 नीले रंग का होंडा डियो स्कूटी इंजन नं०- JF39E0080919 (बिना नंबर प्लेट का)
4. काले रंग का हीरो होंडा मोटरसाइकिल रजि० सं०- JH05BC2307, इंजन नं०- HA10EAAHEC2268 और चेचिस नं०- MBLHA10EJAHE6789
5. काले रंग का हीरो होंडा मोटरसाइकिल रजि० सं०- JH05D9148, इंजन नं०-03821M02767 आरोपियों की हुई पहचान
बता दें कि जमशेदपुर पुलिस द्वारा अपराधियों की शिनाख्त कर ली गई है। इस दौरान आरोपियों की पहचान जुगसलाई थाना अंतर्गत एम. ई. स्कूल रोड नियर विंध्यवासिनी मंदिर अगरबत्ती फैक्ट्री के राजू कुमार साहू के 23 वर्षीय बेटे गौरव कुमार साहू और हेमलाल साहू के 19 वर्षीय बेटे हरिकांत साहू नागू गोरा विल्ला के रूप में की गई है। वहीं, एक अन्य आरोपी की पहचान बागबेड़ा थाना अंतर्गत बाबा कुटी गांव के रहने वाले वीरू लाल के 18 वर्षीय पुत्र मोहित लाल के रूप में हुई है।
ये रहे छापेमारी दल में मौजूद
1. नित्यानंद प्रसाद पु०नि०-सह-थाना प्रभारी जुगसलाई थाना ।
2. राजेश बिहा पु०अ०नि० जुगसलाई थाना।
3. कुमार सुमित यादव पु०अ०नि० जुगसलाई थाना।
4. तपेश्वर बैठा पु०अ०नि० जुगसलाई थाना।
5. हवलदार ताला सोरेन जुगसलाई थाना।
6. आ0/957 बिरसई उरांव जुगसलाई धाना।