द फॉलोअप डेस्क
बिहार के मधुबनी जिले में खतरनाक सांप से खेलना एक युवक को महंगा पड़ गया। बेनीपट्टी अंचल के सोहरौल गांव के 25 वर्षीय युवक इंदल यादव की जहरीले सांप के डंसने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, युवक ने गांव में किसी के घर में बंद जहरीले गेहुमन सांप को पकड़ लिया और फिर उसे लेकर पूरे गांव में घूमता रहा।
स्थानीय लोगों ने युवक को सांप से खेलने से मना किया और उसकी वीडियोग्राफी भी की, लेकिन युवक ने उनकी बातों को नजरअंदाज किया। इस दौरान सांप ने युवक को कई बार डंस लिया। एक वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि युवक सांप को पकड़े हुए है और उसे कभी गले में लपेटता है तो कभी उसे अपने हाथों में पकड़ता है। खतरनाक खेल की वजह से सांप ने उसे अचानक डंस लिया।
इसके बाद युवक अचेत होकर एक घर के पास गिर गया। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि जब युवक सांप से खेल रहा था तब कई लोगों ने उसे चेतावनी दी थी, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी। आखिरकार सांप के डंसने से उसकी जान चली गई।