पटना
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आरोपों पर क्रमवार तरीके से जवाब दिया है। शर्मा ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी पुराने गड़े मुर्दे उखाड़ रहे हैं। दरअसल, स्व जगलाल चौधरी जी की मृत्यु 1975 में हुई थी, पिछले 50 साल से ना तो राहुल गांधी को जगलाल चौधरी की याद आई और ना ही बिहार कांग्रेस को उनकी याद रही। इस दरमियान सबसे लंबे समय तक सत्ता में कांग्रेस की सरकार रही ना तो उनके पुण्यतिथि मनाया गया और ना ही जयंती मनाई गई। अब जब बिहार में चुनावी साल है तो इन लोगों ने अपने पुराने दलित नेताओं की कब्र खोदनी शुरू कर दी है।
कहा, राहुल राहुल गांधी को अपना ज्ञान तो है नहीं, जो दूसरे पढाते हैं वह पढ़ लेते हैं। इनको शायद पता नहीं है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलितों के पैर धोकर उनके चंद्रामृत को पिया है। आदिवासी दलित के ऐसे प्रिय नेता मोदी जी पर जब राहुल गांधी आरोप लगा रहे हैं तो उन्हें मोदी सरकार की उन योजनाओं को एक बार सरसरी निगाह से पढ़ लेनी चाहिए, उन्हें पता चल जाएगा कि केंद्र सरकार कितनी योजनाएं दलित, महा दलित, पिछड़े, आदिवासी के लिए चला रही है। राहुल गांधी सत्ता के अभाव में कब्र खोद रहे है और देश दलित पिछड़े मोदी सरकार से जुड़ कर विकास कर रहे है।