logo

अस्पताल में नहीं थी एंबुलेंस, शव को बाइक पर लादकर ले गये परिजन; यहां का है मामला

deadbodyyyy1.jpg

पटना
बिहार के मुंगेर जिले में एक दर्दनाक और हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक परिवार को अपने मृत परिजन को बाइक पर लादकर ले जाना पड़ा। दरअसल, सरकारी अस्पताल में शव वाहन की सुविधा न मिलने के कारण यह स्थिति पैदा हुई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में शव वाहन उपलब्ध नहीं था, जिससे उन्हें इस अनहोनी परिस्थिति का सामना करना पड़ा। यह घटना सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं की कमी को उजागर करती है, जहां शव के सम्मानजनक और मानक तरीके से परिवहन के लिए जरूरी वाहन की भी व्यवस्था नहीं है। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों और परिजनों ने सरकार से उचित कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

 

 

Tags - Bihar Bihar News Bihar।atest News Bihar News Update Bihar News in Hindi