साल 2022 में शादियों के शुभ मुहूर्त की भरमार है। पिछले दो सालों की बात करें तो कोरोना महामारी की वजह से शादियों का सीजन फीका चल रहा था, लेकिन अब कुछ ठीक है। 14 अप्रैल से खरमास खत्म हो रहा है यानि शुभ काम की शुरुआत होने वाली है। 14 अप्रैल से बैंड बाजा और बाराती की धूम फिर से मचेगी। जानकार पंडितो का कहना है कि खरमास में भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने से ईश्वर का आशीष बना रहता है। 14 अप्रैल को 10.30 बजे सूर्य के मेष राशि में प्रवेश करने के साथ समाप्त हो जाएगा।
विवाह के शुभ मुहूर्त
मिथिला पंचाग के मुताबिक
अप्रैल: 17, 20, 21, 22, 24, 25, 27, 28
मई: 2, 9, 11, 12, 13, 18, 20, 22, 25, 26, 27, 30
जून: 1, 5, 6, 9, 10, 13, 19, 22, 23, 24, 26
जुलाई: 3, 4, 6, 8
बनारसी पंचाग के अनुसार
अप्रैल: 14, 15, 17, 19, 20, 21, 22, 23, 27, 28, 29
मई: 2, 3, 9, 10, 11, 12, 14, 15, 17, 18, 19, 20, 21, 25, 26, 31
जून: 1, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 21, 22, 27