logo

वीरेंद्र राम की पत्नी ने ED अधिकारियों को कहा- मेरे डाइनिंग पर बैठकर मत खाओ गंदा हो जाएगा 

viru.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
वीरेंद्र राम के ठिकानों पर 2 दिन लगातार ईडी ने ताबड़तोड़ छापेमारी की। जिसमें करोड़ों की संपत्ति का पता चला। वीरेंद्र राम ने अपनी कमाई का सही जवाब ईडी को नहीं दिया इसलिए बुधवार की शाम उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन इस पूरी छापेमारी के दौरान एक दिलचस्प बात यह सामने निकलकर आई कि वीरेंद्र राम की पत्नी का ईडी अधिकारियों के साथ व्यवहार अच्छा नहीं रहा। ईडी अधिकारियों को नीचा दिखाने में वीरेंद्र राम की पत्नी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। 21 फरवरी को छापेमारी के दौरान ईडी के अधिकारियों ने बाहर से खाना मंगाया था। अधिकारियों ने एक-एक कर खाना खाने की योजना बनाई ताकि जांच चलता रहे। इसके बाद अधिकारियों का एक दल विजेंद्र राम की डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाना शुरू किया लेकिन उनकी पत्नी भड़क गई और कहने लगी कि उनका डाइनिंग टेबल गंदा हो जाएगा। इसलिए उस पर बैठकर ना खाएं। जानकारी तो यह भी निकल कर सामने आई है कि वीरेंद्र राम के परिवार वाले बेहद ही महंगा पानी पीते हैं।


दूसरे देश से मंगाया पानी पीते हैं वीरेंद्र के परिवार वाले
सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि वीरेंद्र राम के परिवार वाले फ्रांस से मंगाया हुआ 250 रुपये प्रति लीटर वाला पानी पीते हैं। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि छापेमारी के दौरान वीरेंद्र राम की पत्नी ने तमाम नेता मंत्रियों का धौंस भी ईडी अधिकारियों के सामने जमाया लेकिन इन सब से भी बात नहीं बनी। ईडी के अधिकारी ताबड़तोड़ छापेमारी में लगे रहे पहले दिन की रेड में करीब डेढ़ करोड़ से अधिक के जेवरात मिले थे। बता दें कि बुधवार की शाम ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी खत्म होने के बाद वीरेंद्र राम को ईडी दफ्तर लाया था।  सोमवार से ही वीरेंद्र राम के झारखंड, बिहार सहित देशभर के कुल 24 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी थी। मंगलवार को दूसरे दिन भी सुबह 5 बजे से ही छापेमारी शुरू हुई थी।