गुमला के चैनपुर में ख्रीस्तीय धर्मप्रांत के चैनपुर पेरिस के डीन फादर रजत एक्का का शव शुक्रवार को एक कुएं से बरामद किया गया है।
खलारी में CCL कर्मी की संदिग्ध मौत हो गई है। मृतक की पहचान 28 वर्षीय अमन सिंह के रूप में हुई है। मौत की खबर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। ट्रेड यूनियन के लोग पुलिस को शव को उठाने नहीं दे रहे हैं। सभी अमन की पत्नी राखी सिंह और सास राधिका कुंवर की
संदिग्ध बीमारी से हुई मौत तो किसी ने नहीं दिया कंधा, परिजनों ने शव को ठेले में पहुंचाया श्मशान