राज्य सरकार ने आज नए जेल मैन्युअल को स्वीकृति प्रदान की। वर्षों पुराने जेल मैन्युअल में कई ऐसी चीजें, तकनीकी प्रावधान नहीं थे, जो आज की जरूरत थी। इसके अलावा नये जेल मैन्युअल को अब सजा की जगह कैदियों के सुधार को केंद्र में रख कर गठित किया गया है।