BY Jitendra Kumar May 15, 2025
राज्य सरकार ने आज नए जेल मैन्युअल को स्वीकृति प्रदान की। वर्षों पुराने जेल मैन्युअल में कई ऐसी चीजें, तकनीकी प्रावधान नहीं थे, जो आज की जरूरत थी। इसके अलावा नये जेल मैन्युअल को अब सजा की जगह कैदियों के सुधार को केंद्र में रख कर गठित किया गया है।