1 जनवरी 2022 से जमशेदपुर में डीजल से चलने वाले ऑटो नहीं चलेंगे। उसकी जगह सीएनजी से ऑटो का परिचालन शुरू होगा। शहर में फिलहाल15000 डीजल वाले ऑटो चलते है। वहीं डीटीओ आफिस में 175 सीएनजी ऑटो ही निबंधित है। डीजल ऑटो बेचने के लिए भी डीलरों को मना कर दिया गया है