logo

प्रेमिका का दूसरे लड़के से बात करना नहीं हुआ बर्दाश्त, बीच सड़क पर आशिक ने दबाया युवती का गला 

प्रेमी.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

यूपी के अमरोहा जिले में एक सिरफिरे प्रेमी ने मेडिकल छात्रा का उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या करने का प्रयास किया। जिस समय युवक छात्रा का गला घोंट रहा था उसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाया और फिर वायरल कर दिया। इसी दौरान कुछ लोग मौके पर पहुंचे और बमुश्किल छात्रा को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। भीड़ द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। परिजनों ने छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती एक मेडिकल कालेज में जीएनएम की छात्रा है। बताते हैं कि गांव का ही निवासी एक युवक बीते चार साल से उससे प्यार करता है। बीते कुछ दिनों में उसने छात्रा को कई बार दूसरे युवकों से बात करते हुए देख लिया था। इसके चलते वह छात्रा से नाराज था। शनिवार शाम छात्रा स्कूटी से अपने गांव से गजरौला आ रही थी। आरोप है कि तभी रास्ते में उसे युवक खड़ा मिला।
युवक ने उसकी स्कूटी रुकवाते हुए नीचे उतारकर बात करनी शुरू कर दी। इसी दौरान हुए तनातनी के बाद गुस्साए आरोपी ने छात्रा के दुपट्टे से ही उसका गला घोंटकर हत्या करने का प्रयास किया। इससे छात्रा बेहोश हो गई जबकि आरोपी फरार हो गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने छात्रा को आनन फानन निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। प्रभारी निरीक्षक सनोज प्रताप ने वीडियो मिलने की पुष्टि की। बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ जानलेवा हमला करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। पुलिस की एक टीम आरोपी की तलाश में जुट गई है।
वायरल हुआ वीडियो 
आरोपी ने जिस वक्त वारदात को अंजाम दिया उस वक्त आसपास वाहन व राहगीरों की भीड़ भी थी। बावजूद इसके उसने बेखौफ वारदात अंजाम दे डाला। छात्रा का शोर सुनकर वहां भीड़ जमा हुई और बमुश्किल उसे बचाया। इस बीच भीड़ में शामिल किसी शख्स ने घटनाक्रम का वीडियो बनाते हुए सोशल मीडिया पर वायरल किया तो आला पुलिस अफसरों तक हड़कंप मच गया।

Tags - UPNEWSUPPOSTCRIMENEWSCRIMEPOSTCRIMESCENELOVER