द फॉलोअप डेस्क, रांची
धनबाद के गोमो के रहने वाले एक बच्चे का शव अस्पताल वालों ने इसीलिए देने इनकार कर दिया क्योंकि, परिजन बकाया राशि देने में असमर्थ थे। स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी सामने आकर शव दिलाने में मदद की और बकाये राशि को माफ करवाया। दरअसल, पूरी घटना गोमो की है, शनिवार को 11 वर्षीय अयान अंसारी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अस्पताल प्रबंधन ने 37 हजार रुपये का बिल बकाया होने के कारण शव देने से इनकार कर दिया। अयान के मामा मकसूद अंसारी ने बताया कि पहले ही अस्पताल को 2 लाख रुपये का भुगतान किया था, लेकिन बाद में पैसे खत्म हो गए और अयान की मौत हो गई। अस्पताल ने तब शव नहीं देने का निर्णय लिया, जब तक पूरा बिल नहीं चुकता किया जाता।
परिजनों ने जताया आभार
इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने तुरंत हस्तक्षेप किया। उन्होंने देर रात अस्पताल प्रबंधन से बात की और 37 हजार रुपये के बिल को माफ करवाया। इसके बाद, रात 10:30 बजे कागजी कार्यवाही पूरी कर बच्चे का शव परिजनों को सौंपा गया। इस मदद के लिए मकसूद अंसारी ने स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया और कहा कि उन्होंने इस दुख की घड़ी में साथ देकर आंसू पोछने का काम किया।