द फॉलोअप टीम, जमशेदपुर:
1 जनवरी 2022 से जमशेदपुर में डीजल से चलने वाले ऑटो नहीं चलेंगे। उसकी जगह सीएनजी से ऑटो का परिचालन शुरू होगा। शहर में फिलहाल15000 डीजल वाले ऑटो चलते है। वहीं डीटीओ आफिस में 175 सीएनजी ऑटो ही निबंधित है। डीजल ऑटो बेचने के लिए भी डीलरों को मना कर दिया गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी कार्यालय में मंगलवार को इस मामले में बैठक भी हुई। आरटीए सचिव मुस्तिकम अंसारी व डीटीओ दिनेश कुमार रंजन ने शहर के ऑटो एसोसिएशन, पेट्रोल पंप एसोसिएशन व ऑटो शोरूम संचालक संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर यह फैसला लिया।
अब डीजल ऑटो की रजिस्ट्रेशन बंद
डीजल से चलने वाले ऑटो का अब रजिस्ट्रेशन नहीं होगा। डीलर भी अब डीजल ऑटो नहीं बेचेंगे। टेंपो संचालकों को अब सीएनजी से चलने वाले ही ऑटो ही लेना होगा। डीटीओ ने कहा कि शोरूम संचालक सीएनजी ऑटो की खरीद पर ऑफर दें। पुराने डीजल ऑटो के एक्सचेंज ऑफर पर करीब 50 हजार तक देने की बात कही गई है। 70 हजार डाउन पेमेंट के बाद 2.86 लाख की सीएनजी ऑटो खरीद सकते हैं। बता दें फिलहाल गोलमुरी, साकची, मानगो और पारडीह में चार सीएनजी फिलिंग स्टेशन हैं।
ऑटो खरीद पर मिलेगी रियायत
शिक्षित बेरोजगार टेंपो चालक व संचालक संघ के महासचिव श्याम किंकर झा ने कहा- आदित्यपुर क्वालिटी मोटर्स ने नए सीएनजी ऑटो की खरीदारी पर रियायत देने की बात कही है। संघ के जरिए सभी संचालकों की सूचना दी जा रही है कि सीएनजी ऑटो खरीदें। वहीं प्रशासन भी देश के तीनों पेट्रोलियम कंपनियों को आग्रह करेगा कि जल्द ही ज्यादा से ज्यादा सीएनजी फिलिंग स्टेशन शहर व एनएच-33 पर बनाएं ताकि फिलिंग में परेशानी न हो।