रांची:
राज्य स्तरीय युवा संसद 2021-22 में तीन युवा विजेता बने हैं। इनमें प्रथम राहुल सिन्हा (नेहरु युवा केंद्र गिरिडीह),
द्वितीय नुपुर माला (नेहरु युवा केंद्र हजारीबाग) और तृतीय स्थान पर नेहरु युवा केंद्र देवघर के अभिषेक कुमार रहे। ये तीनों विजेता अब दिल्ली मे होने जा रहे राष्ट्रीय युवा संसद में भाग लेंगे। राज्य स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता 25 फरवरी और 26 फरवरी को हुई। हर दिन 12-12 जिले के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक पीयूष प्राणन्जपे ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि झारखंड से चयनित होने वाले प्रतिभागी, राष्ट्रीय स्तर पर अपनी श्रेष्ठ प्रस्तुति दें तथा राज्य का गौरव बढ़ाने का काम करें। राष्ट्रीय युवा संसद में भाग लेने के लिए चयनित प्रतिभागियों को निर्णायक मंडल के सदस्यों डॉ रश्मि कपिला, डॉ (प्रो.) बी. पी. सिन्हा, डॉ अनिता कुमारी, डॉ नरेश कुमार तथा डॉ रंधीर कुमार ने इनके बेहतर प्रस्तुति के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
राज्य निदेशक हनी सिन्हा ने सफल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं तथा भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा, जो लोग चुनकर आगे नहीं जा रहे हैं उनकी प्रस्तुति अथवा योग्यता को कम नहीं समझा जा सकता आप श्रेष्ठ है परंतु हमें श्रेष्ठतम का चयन करना था ।“ अंत में सभी प्रतिभागियों, निर्णायक मंडल तथा आयोजन व्यवस्था में सहयोग किए कर्मियों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।