logo

आज होगा WPL 2025 का धमाकेदार आगाज, बेंगलुरु और गुजरात खेला जाएगा सीजन का पहला मैच

efe.jpg

द फॉलोअप डेस्क
वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) का तीसरा सत्र आज यानी 14 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। इस सीजन का पहला मुकाबला पिछले साल की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जाएंट्स के बीच वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस बार WPL 4 शहरों में खेला जाएगा, जिनमें वडोदरा, बेंगलुरु, मुंबई और लखनऊ शामिल हैं।

RCB के प्रदर्शन पर टिकी हैं निगाहें
जानकारी हो कि पिछले सीजन में RCB ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया था। इस वजह से इस साल उनके फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी टीम अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखेगी। वडोदरा में होगा पहला मैच
मिली जानकारी के अनुसार, गुजरात जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच यह मुकाबला आज यानी शुक्रवार 14 फरवरी को शाम 7:30 बजे IST से खेला जाएगा। इस दौरान टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। यह मैच वडोदरा के BCA स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय फैंस इस मुकाबले का आनंद स्टार स्पोर्ट्स पर ले सकते हैं। जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Disney+Hotstar पर उपलब्ध होगी। इससे लोग घर बैठे इस मैच का रोमांच महसूस कर सकेंगे।

Tags - WPL 2025 1ST Match of Season RCB vs GG Vadodra Kotambi Stadium Sports News National News Latest News Breaking News