logo

विमेंस एशिया कप 2024 : फाइनल के टिकट के लिए भारतीय टीम को 81 रन की जरूरत

womens_asia_cup_team_india2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
विमेंस एशिया कप के पहले सेमीफाइल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से हो रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की महिला टीम 80 रन पर सिमट गई है। भारत की ओर से रेणुका सिंह और राधा यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट झटके है। वहीं, दीप्ति और पूजा ने 1-1 विकेट लिया। अब फाइनल में जगह बनाने के लिए हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली अजेय भारतीय टीम को 81 रन की जरूरत है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम

 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना,शेफाली वर्मा, उमा छेत्री, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, राधा यादव और तनुजा कंवर।

बांग्लादेश टीम

निगार सुल्ताना (कप्तान), दिलारा अख्तर, मुर्शिदा खातून, रुमाना अहमद, इश्मा तंजीम, रितु मोनी, राबेया खातून, शोर्ना अख्तर, जहांआरा आलम, नाहिदा अख्तर और मारूफा अख्तर।

Tags - SportsSports newsAsia cupIndian cricket TeamBangladesh cricket teamSemifinal match