logo

INDvsNZ : 'गॉड' से आगे निकले कोहली, सेमीफाइनल में खेली विराट पारी; जड़ा 50वां वनडे शतक

virat_century2.jpg

द फॉलोअप डेस्क

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपना 50वां शतक पूरा कर लिया है। कोहली ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए वनडे क्रिकेट में शतक के मामले में सचिन को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि विराट ने आज न सिर्फ सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा है बल्कि वनडे में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने अपना शतक 105 गेदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से पूरी की है। 

वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने विराट

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में विराट काफी फार्म में नजर आए। उन्होंने आज के मुकाबले में कई रिकॉर्ड अपने नाम किया है।विराट ने आज सचिन का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। विराट ने आज के मुकाबले में जैसे ही अपना 80 रन का आंकड़ा छूआ उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट कोहली अब वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था जिन्होंने 2003 में साउथ अफ्रीका में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे। 20 साल से ये रिकॉर्ड अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया था कि लेकिन आखिरकार एक भारतीय ने भारतीय का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।