द फॉलोअप टीम, डेस्कः
वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) का पहले सेमीफाइनल मुकाबला में विराट ने इस विश्वकप में अपनी छठी फिफ्टी लगा दी है। उन्होंने 59 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। बता दें कि भारत की ओर से फिलहाल अय्यर और कोहली क्रिज पर हैं। फिलहाल भारत का स्कोर 214-1 है। वहीं शुभमन गिल चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए हैं। वहीं रोहिल शर्मा 47 रन बनाकर पवैलियन लौट गए हैं। जानकारी हो कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
हिसाब चुकता करने उतरेगी टीम
मैनचेस्टर में साल 2019 विश्व कप में न्यूजीलैंड से मिली हार का बदला लेने के इरादे से आज सेमीफाइनल मैच में रोहित की सेना मैदान पर उतरी है। भारतीय टीम का इस विश्व कप में अबतक का सफर काफी शानदार रहा है। टीम लगातार 9 मैच जीतकर काफी कॉन्फिडेंट है। रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि वह ध्यान नहीं रखते कि इतिहास में क्या हुआ था। उनका लक्ष्य सिर्फ मैच पर होता है। ऐसे में रोहित की सेना आज सेमीफाइनल में कीवियों से पिछली हार का बदला लेकर फाइनल का टिकट हासिल करना चाहेगी। बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत न्यूजीलैंड के साथ होनी है। रोहित की पलटन टूर्नामेंट में अजेय रहने वाली इकलौती टीम है। भारतीय टीम ने लीग स्टेज के अपने सभी 9 मैचों में जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है।