द फॉलोअप डेस्क
भारत ने शनिवार को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा करेंगे। जबकि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को उपकप्तान बनाया गया है। इसकी जानकारी भारतीय क्रिकेट टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है।
बताया गया है कि टीम में जसप्रीत बुमराह का नाम भी शामिल है, जो ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे। हालांकि, उनकी फिटनेस को लेकर अभी भी चिंता बनी हुई है। BCCI की मेडिकल टीम फरवरी में उनके स्वास्थ्य पर अपडेट देगी।
शमी और कुलदीप ने की टीम में वापसी
मोहम्मद शमी की भी टीम में वापसी हुई है। शमी, जो 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से बाहर थे, अब अपनी एड़ी की चोट से उबरकर टीम में लौटे हैं। इसके अलावा श्रेयस अय्यर भी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। श्रेयस को श्रीलंका दौरे में खराब प्रदर्शन करने के बाद टीम से बाहर किया गया था।
इसके साथ ही स्पिनर कुलदीप यादव ने भी टीम में वापसी की है। जानकारी हो कि कुलदीप ने हाल ही में कमर की सर्जरी करवाई थी। इन सभी के अलावा एक और महत्वपूर्ण नाम युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का है, जिन्हें पहली बार भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया है। 23 वर्षीय जायसवाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी जोरदार शुरुआत के बाद चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया।
ऋषभ पंत पर सिलेक्टर्स ने जताया भरोसा
हालांकि ऋषभ पंत की जगह को लेकर कुछ सवाल उठ रहे थे, लेकिन सिलेक्टर्स ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें टीम में रखा है। इसके अलावा, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, और वॉशिंगटन सुंदर जैसे स्टार खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा होंगे। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी टीम में जगह मिली है। कहा जा रहा है कि अगर बुमराह फिट नहीं होते, तो अर्शदीप की भूमिका टीम में महत्वपूर्ण हो सकती है।
ये होगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल।
भारतीय टीम दुबई में खेलेगी मैच
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होगा। लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इंकार कर दिया है। ऐसे में अब भारत के सभी मैच दुबई में खेले जाएंगे। भारतीय टीम 20 फरवरी को अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। इसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक मुकाबला होगा। 2 मार्च को टीम का आखिरी ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। अगर टीम इंडिया अगले चरण में पहुंचती है, तो सेमीफाइनल 4 मार्च और फाइनल 9 मार्च को होगा। वहीं, टीम इंडिया के क्वालिफाई करने में विफल होने पर, नॉकआउट चरण का आयोजन पूरी तरह से पाकिस्तान में होगा।