द फॉलोअप डेस्क
विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। इसपर क्रिज पर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर खेल रहे है। भारत की ओर से स्टार ओपनर शुभमन गिल चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए हैं। उसके पैर में खिंचाव आ गया है। जिसके बाद वो रिटायड हर्ट होकर पवैलियन लौट गए। बता दें कि गिल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।
जानें किया है रिटायर्ड हर्ट
रिटायर्ड हर्ट का मतलब है कि जब कोई बल्लेबाज चोटिल होता है तो वह अपनी पारी रोककर ड्रेसिंग रूम में चला जाता है। आम तौर पर ऐसा तब होता है जब बल्लेबाज भाग नहीं पाता है या कहीं ऐसी चोट लगती है तो असहनीय हो चुकी है। पहले नहीं भागने पर रनर मिलता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। इसलिए जब कोई बल्लेबाज बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो जाता है और उसे लगता है कि वह अपनी पारी को जारी नहीं रख सकता है, तो बल्लेबाज रिटायर्ड हर्ट के रूप में पवेलियन जाता है। स्कोरबोर्ड पर बल्लेबाज के नाम के आगे स्कोरर रिटायर्ड हर्ट कैप्शन लगाएंगे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N