बेंगलुरु:
इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में जारी है। पहले चरण में 10 खिलाड़ियों की बोली लगी। पहले चरण में सबसे ज्यादा कीमत श्रेयस अय्यर को मिली। कोलकाता नाईट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर को सवा 12 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। अब तक के दूसरे महंगे खिलाड़ी कगिसो रबाडा रहे जिन्हें पंजाब किंग्स ने सवा 9 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है।
किस खिलाड़ी को कितना पैसा मिला
मेगा ऑक्शन के पहले चरण में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी शिखर धवन रहे जिन्हें सवा 8 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा। चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी ट्रेंट बोल्ट की रही जिन्हें कोलकाता नाईट राइडर्स ने दोबारा अपने साथ जोड़ा। पांचवें सबसे महंगे खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस रहे जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने साथ 7 करोड़ रुपये में जोड़ा। पांचवे सबसे महंगे खिलाड़ी क्विंटन डिकॉक रहे जिन्हें 6 करोड़ 75 लाख रुपये में लखनऊ सुपरजायंट्स ने इपने साथ जोड़ा।
मोहम्मद शमी को किस टीम ने खरीदा
छठे सबसे महंगे खिलाड़ियों में 2 खिलाड़ी हैं जिनमें डेविड वॉर्नर और मोहम्मद शमी का नाम शामिल है। डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने सवा 6 करोड़ रुपये में खरीदा वहीं मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटंस ने अपने साथ जोड़ा। रविचंद्रन अश्विन को राजस्थान रॉयल्स ने 5 करोड़ रुपये में खरीदा।