द फॉलोअप डेस्क
मुबंई इंडियंस के पूर्व कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा अपने नाम एक खास उपलब्धि दर्ज कर लेंगे। रोहित आज के मुकाबले के लिए मैदान में कदम रखते ऐसे एलीट क्लब में शामिल हो जाएंगे, जिसमें केवल महेंद्र सिंह धोनी शामिल हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ गुरुवार को खेले जाने वाले मुकाबले में रोहित शर्मा अपना 250वां आईपीएल मैच खेलेंगे। रोहित शर्मा की यह उपलब्धि बताती है कि वह कितने महान खिलाड़ी हैं। आईपीएल में रोहित शर्मा के अलावा सिर्फ एमएस धोनी की इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में 250 मुकाबले खेल लिए हैं।
हिटमैन का आईपीएल का सर्वाधिक स्कोर 109 रन
बता दें कि धोनी ने अबतक आईपीएल में कुल 256 मैच खेले हैं। धोनी ने इसी सीजन अपना 250वां आईपीएल मैच खेला। रोहित शर्मा अब खेलने के लिए तैयार हैं। हिटमैन रोहित शर्मा के आईपीएल में रिकॉर्ड की बात करें तो वे 249 मैचों की 244 पारियों में 29 बार नाबाद रहते हुए कुल 6472 रन बना चुके हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर आईपीएल में 109 रन है। उन्होंने 30.1 के औसत और 131.22 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। दो शतकों के अलावा वे 42 अर्धशतक जड़ चुके हैं। 582 चौके और 272 छक्के भी वे लगा चुके हैं। वहीं रोहित शर्मा के अलावा इस सीजन दिनेश कार्तिक और विराट कोहली भी 250वां आईपीएल मैच खेल सकते हैं। जहां एक तरह कार्तिक ने 249 मैच खेले हैं वहीं कोहली ने 244 मुकाबले अबतक आईपीएल में खेले हैं। उम्मीद है कि ये खिलाड़ी इस सीरीज में अपने 250 मैच पूरे कर लेंगे।
दोनों टीम खेलेगी अपना सातवां मैच
गौरतलब है कि आज का मुकाबला पंजाब के महाराजा यादविन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। बता दें कि पंजाब और मुबंई दोनों का यह सातवां मैच होगा। पंजाब 6 में से 2 जीत के बाद 4 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है। ऐसे ही मुंबई के 6 में से 2 जीत के बाद 4 पॉइंट्स हैं, लेकिन रन रेट पंजाब से खराब होने की वजह से 8वें नंबर पर है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86