द फॉलोअप स्पोर्ट्स डेस्क:
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे कम पारियों में 2,000 रन पूरे किए। ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल में 2 हजार रन बनाने के लिए 57 पारियां खेलीं। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों के नाम यह रिकॉर्ड था। हालांकि, इन सभी बल्लेबाजों ने 2 हजार आईपीएल रन बनाने के लिए 60 या उससे ज्यादा पारियां खेली। गौरतलब है कि ऋतुराज गायकवाड़ को इसी वर्ष चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाया गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत से एक दिन पहले ही धोनी ने ऋतुराज को कप्तानी सौंपने का ऐलान किया। ऋतुराज गायकवाड़ ने दिसंबर 2018 में आईपीएल डेब्यू किया था।