द फॉलोअप डेस्क
ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं। LSG ने 27 करोड़ में ऋषभ पंत को खरीदा है। वहीं, दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर हैं, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। बता दें कि इस तरह ऋषभ पंत IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। लखनऊ और हैदराबाद के बीच लगी पंत को लेकर बोली
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को रिटेन नहीं किया था। इस कारण वह ऑक्शन में आए। हालांकि, दिल्ली के पास RTM यानी राइट टू मैच कार्ड की बदौलत पंत को खरीदने का मौका था। लेकिन वो ऋषभ पर लगी 27 करोड़ की बोली को मैच नहीं कर पाए। मिली जानकारी के अनुसार, ऋषभ पर लखनऊ और हैदराबाद के बीच 20.75 करोड़ रुपये तक बोली लगी। जिसमें आखिरी बोली लखनऊ की ओर से लगाई गयी। फिर जब RTM के बारे में दिल्ली कैपिटल्स से पूछा गया तो उन्होंने हां में जवाब दिया। ऐसे में ऑक्शन में लखनऊ से पूछा गया कि उनकी फाइनल बिड क्या रहेगी, तो उन्होंने 27 करोड़ बताए। लेकिन दिल्ली इसे मैच नहीं कर पाई। इसलिए 27 करोड़ रूपये में पंत लखनऊ को मिल गए।111 IPL मैच खेल चुके हैं ऋषभ पंत
जानकारी हो कि अब तक ऋषभ पंत ने 111 आईपीएल मैच खेले हैं। ये सभी मैच पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेले हैं। वह 2016 से आईपीएल खेल रहे हैं। उन्होंने 111 पारियों में 3284 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने एक शतक और 18 अर्धशतक भी जड़े हैं। आईपीएल में पंत का औसत 35.31 का है, जबकि उनकी स्ट्राइक रेट 148.93 है। ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में 296 चौके और 154 छक्के जड़ चुके हैं। हालांकि लेकिन अब वह लखनऊ के लिए खेलते नजर आएंगे। बता दें कि पंत 2 सीजन दिल्ली के कप्तान भी रहे हैं।