द फॉलोअप डेस्क
IPL 2023 में आज के डबल हेडर मुकाबले में पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जा रहा है। मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टॉस जीतकर मुबंई ने गेंदबाजी का फैसला किया है। कोलकाता की ओर से वेंकटेश अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है। यह उनके आईपीएल के इस सीजन का दूसरा शतक है। इस दौरान उन्होंने 5 चौका और 9 छक्का जड़ा है। इसके बाद 104 रन पर अय्यर आउट हो गए। बता दें कि 15 साल बाद कोलकाता की ओर से किसी ने शतक जड़ा है। इससे पहले, ब्रैडन मैकुलम ने पहले सीजन के पहले मुकाबले में 158 रनों की पारी खेली थी।