द फॉलोअप डेस्क
झारखंड सरकार में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि निशिकांत दुबे, संसद विचारों के मंथन का मंच है, न कि व्यक्तिगत टिप्पणियों का। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर आपकी टिप्पणी न केवल असंसदीय है, बल्कि आपकी सोच उजागर करती है और आपके पार्टी के विचारधारा पर सवाल खड़े करती है। नेता का सम्मान उम्र या शरीर से नहीं, विचारों और कर्मों से होता है।
…@nishikant_dubey जी, संसद विचारों के मंथन का मंच है, न कि व्यक्तिगत टिप्पणियों का। @kharge जी पर आपकी टिप्पणी न केवल असंसदीय है, बल्कि आपकी सोच उजागर करती है और आपके पार्टी के विचारधारा पर सवाल खड़े करती है।नेता का सम्मान उम्र या शरीर से नहीं, विचारों और कर्मों से होता है।
— Shilpi Neha Tirkey (@ShilpiNehaTirki) December 20, 2024