logo

रांची नगर निगम का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, 240 निगमकर्मियों की हुई जांच 

qqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqqq.jpg

द फॉलोअप डेस्क
रांची नगर निगम और पथ विक्रेता शिकायत निवारण समाधान समिति की पहल पर शुक्रवार को रांची नगर निगम में नगर निगम के कर्मियों और पदाधिकारियों के लिए एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ साकेत और उनकी टीम ने निगम कर्मियों का मधुमेह, BP, पल्स, रक्तचाप, ECG आदि की जांच की। साथ ही उन्हें चिकित्सीय सलाह दी। बता दें कि इस शिविर में लगभग 240 लोगों को जांच की गयी। इसके अलावा चिकित्सकों ने कर्मियों को नियमित स्वास्थ्य जांच से होने वाले लाभ और रोगों से बचाव के विषय पर विस्तृत जानकारी दी।नियमित स्वास्थ्य जांच से होता है अनेक प्रकार की बीमारियों से बचाव 
जानकारी हो कि इस शिविर को सफल बनाने में निगम प्रशासक संदीप सिंह, अपर प्रशासक संजय कुमार सहित पथ विक्रेता शिकायत निवारण एवं समाधान समिति के अध्यक्ष कुमार दिनेश, सदस्य सतीश गिरी आदि ने योगदान दिया। इस मौके पर समाधान समिति के अध्यक्ष कुमार दिनेश ने कहा कि नियमित स्वास्थ्य जांच से अनेक प्रकार की बीमारियों से बचाव होता है। साथ ही सही समय पर उपचार प्राप्त होने से किसी के भी जीवन को बचाया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ साकेत को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में योगदान देने के लिए धन्यवाद भी दिया।

Tags - Free health check Ranchi Municipal Corporation 240 Workers Examined Jharkhand News Latest News