logo

बस 6 रन और, कोहली के नाम हो जाएगा ये कीर्तिमान; ऐसा और कोई नहीं

virat_rcb.jpg

द फॉलोअप डेस्क
IPL 2024 का आगाज आज से होने जा रहा है। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। आज के मुकाबले में विराट के पास अपने नाम एक और कीर्तिमान करने का मौका है। बस 6 रन और उसके बाद विराट टी20 क्रिकेट में 12 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। वहीं दुनिया के छठे बल्लेबाज होंगे।


कोहली ने अबतक बनाए हैं 11994 रन
गौरतलब है कि विराट से पहले यह कारनामा पांच विदेशी खिलाड़ी कर चुके हैं। इसमें क्रिस गेल, शोएब मलिक, कीरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स और डेविड वॉर्नर का नाम शामिल है। कोहली की बात करें तो कोहली ने अबतक कुल 376 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें विराट ने11994 रन बनाए हैं। कोहली ने ये रन टी20 इंटरनेशनल (भारत), आरसीबी फ्रेंचाइजी और डोमेस्टिक टी20 को मिलाकर बनाए हैं।


टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन 
 क्रिस गेल- 463 मैच, 14562 रन, 36.22 एवरेज, 22 शतक और 88 फिफ्टी
शोएब मलिक- 542 मैच, 13360 रन, 36.40 एवरेज, 83 फिफ्टी
कीरोन पोलार्ड- 660 मैच, 12900 रन, 31.46 एवरेज, 1 शतक और 59 फिफ्टी
एलेक्स हेल्स- 449 मैच, 12319 रन, 29.68 एवरेज, 6 शतक और 78 फिफ्टी 
डेविड वॉर्नर- 370 मैच, 12065 रन, 37.12 एवरेज, 8 शतक और 101 फिफ्टी
 विराट कोहली- 376 मैच, 11994 रन, 41.21 एवरेज, 8 शतक और 91 फिफ्टी

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86