द फॉलोअप डेस्क
अगले साल होने वाले चौंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। BCCI ने कहा है कि वह इस बारे में ICC से बात करेगा कि भारतीय टीम के पाकिस्तान की जगह दुबई और श्रीलंका में कराई जाए। बता दें कि न्यूज एजेंसी ANI ने BCCI के सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। अभी BCCI ने इस पर ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है।
India unlikely to travel to Pakistan for Champions Trophy, will ask ICC to hold matches in Dubai, Sri Lanka
— ANI Digital (@ani_digital) July 11, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/In7UraZMPc#India #ChampionsTrophy #ICC #Pakistan #CricketTeam pic.twitter.com/GT965QJN9H
PCB ने ICC को सौंपा शेड्यूल
गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोमवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल आईसीसी को सौंपा था। यह शेड्यूल तभी फाइनल होगा, जब इस पर आईसीसी की मुहर लगेगी। इससे पहले ही भारतीय टीम के पाकिस्तान ना जाने की खबरें आ गई हैं। सूत्रों के मुताबिक भारतीय टीम सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं जाएगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI), आईसीसी से हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मैच यूएई या श्रीलंका में कराने की मांग करेगा।