एशिया कप में नेपाल के खिलाफ मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता। उन्होंने टॉस जीतने के बाद नेपाल को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। नेपाल ने सधी हुई शुरुआत की और बिना विकेट खोए 23 रन बना लिए थे। टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया गया। जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है।
टीम इंडिया को टूर्नामेंट के सुपर-4 में एंट्री करने के लिए नेपाल के खिलाफ मुकाबला जीतना ही होगा क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया था। टीम इंडिया के पास फिलहाल 1 अंक है और नेपाल को हराने के बाद उसके 3 अंक हो जाएंगे। यदि नेपाल जीत जाता है तो फिर भारत एशिया कप से बाहर हो जाता है।